स्वतंत्रता दिवस 2020 : प्रधानमंत्री मोदी को महसूस हुई बच्चों की कमी, बोले - 'आज बच्चे नहीं आ पाए'

By: Ankur Sat, 15 Aug 2020 08:55:45

स्वतंत्रता दिवस 2020 : प्रधानमंत्री मोदी को महसूस हुई बच्चों की कमी, बोले - 'आज बच्चे नहीं आ पाए'

आज सुबह 7:30 बजे लाल किले की प्राचीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के बाद से प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन जारी हैं जिसमें उन्होनें देश को आत्मनिर्भर बनाने, कोरोना से लड़ाई की बात कही और कोरोना वॉरियर्स को नमन भी किया। लेकिन अपने संबोधन की शुरुआत में ही वे बोले 'आज बच्चे नहीं आ पाए' जो दर्शाती हैं कि उन्हें बच्चों की कमी महसूस हो रही थी।

लाल किले पर पीएम ने जैसे ही अपना भाषण शुरू किया, उन्होंने सबसे पहले बच्चों को याद किया और कहा- 'आज बच्चे नहीं आ पाए।' उनकी बात से साफ जाहिर हो रहा था कि वह बच्चों को कितना मिस कर रहे थे। दरअसल, हर साल बड़ी संख्या में बच्चे लाल किले पर कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं।

अलग-अलग स्कूलों से आए बच्चे तिरंगे परिधान और यूनिफॉर्म में देश की युवा पीढ़ी की झलक दिखाते हैं। हर साल पीएम इन बच्चों से खास जोश के साथ मिलते भी हैं। हालांकि, कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात को देखते हुए इस बार आम जनता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई है।

ये भी पढ़े :

# 74वें स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना को लेकर बोले मोदी, संकल्प शक्ति से जंग जीतेगा भारत

# Independence Day 2020 : लाल किले पर प्रधानमत्री मोदी ने फहराया तिरंगा, पांच स्तरीय रहा सुरक्षा घेरा, तैनात स्नाइपर

# Independence Day 2020 : सिर्फ आज ही नहीं हर रोज मनाया जाता हैं यहां आजादी का जश्न, फहराया जाता हैं तिरंगा

# फिर शर्मसार हुई दिल्ली, 6 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

# दिल्ली : सड़ी-गली अवस्था में मिली एम्स के डॉक्टर की लाश, की आत्महत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com